Home > Author > Ramdhari Singh 'Dinkar' >

" वैदिक देवताओं में प्रधान इन्द्र, अग्नि, ऊषा, वरुण अश्विनीकुमार, पूषन्, ब्रह्मा इत्यादि थे, जिनकी पूजा का प्रचलन अब, प्रायेण, अवरुद्ध हो गया है। प्राग्वैदिक और वैदिक धाराओं को सम्पृक्त करनेवाले देवताओं में से मुख्य देवता शिव और उमा हैं। और जो देवता आर्यों के आगमन के बहुत पश्चात् आनेवाली जातियों के साथ आए, उनमें गणना, कदाचित् राधा की, की जा सकती है। "

Ramdhari Singh 'Dinkar' , संस्‍कृति के चार अध्‍याय


Image for Quotes

Ramdhari Singh 'Dinkar' quote : वैदिक देवताओं में प्रधान इन्द्र, अग्नि, ऊषा, वरुण अश्विनीकुमार, पूषन्, ब्रह्मा इत्यादि थे, जिनकी पूजा का प्रचलन अब, प्रायेण, अवरुद्ध हो गया है। प्राग्वैदिक और वैदिक धाराओं को सम्पृक्त करनेवाले देवताओं में से मुख्य देवता शिव और उमा हैं। और जो देवता आर्यों के आगमन के बहुत पश्चात् आनेवाली जातियों के साथ आए, उनमें गणना, कदाचित् राधा की, की जा सकती है।